अपनों का दर्द शायरी 2022 | Apno ka dard shayari in hindi

अपनों का दर्द शायरी 2022 Apno ka dard shayari in hindi

हेलो दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है हमारे इस लेख अपनों का दर्द शायरी 2022 (Apno ka dard shayri 2022)में दोस्तों आज के समय में सभी लोग पैसे कमाने में व्यस्त हैं

और वह अपने लोगों को टाइम भी नहीं दे पाते जिससे उनके बीच की मधुर संबंध तनावपूर्ण हो जाते हैं इसलिए दोस्तों हम इस लेख के जरिए अपनों का दर्द शायरी 2021 बेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं

इन शायरियों को आप व्हाट्सएप फेसबुक व्हाट्सएप स्टेटस के जरिए अपने लोगों तक पहुंचा सकते हैं तथा अपने लोगों को अपना दर्द महसूस करा सकते है. तो दोस्तों आइये बढ़ते हैं इस लेख अपनों का दर्द शायरी 2022 में :-

अपनों का दर्द शायरी 2022 Apno ka dard shayari in hindi

मुहँ से उसने

muhan se to usane shikaayat nahee kee mujhase, par usake aansoo phariyaad kar rahe the . ye kya tumase vapha karane kee saja mil rahee hai mujhe.

नफरत तो हमसे..

नफरत तो हमसे.

Napharat to hamase is kadar thee kee hamaare dekhate hee munh pher liya karate the vo. par dil ke kisee kone mein shaayad unane hame jagah de rakhee thee. tabhee to kuchh na bolate hue bhee sabakuchh bol diya karate the vo.

ओझल हो गयी...


ओझल हो गयी...

    Ojhal ho gayee aankho se          tasveer hee vo kuchh dhundhalee thee. kayaamat tak jisaka peechha kiya   maine vo mila to sirph dhool ka gubaar bhar nikala .


तू ही हकीकत....


तू ही हकीकत

too hee hakeekat hai,meree jidangee kee bas . varana maine to khud ko bhee jhootha saabit kiya hai aaj तक


हर खुशी से हर...


हर खुशी से हर...
har khushee me har gam mein, tera saath maangata hoon mein har subah shaam apane rab se, tujhe maangata hoon me .tera bina har khushee se mujhe inkaar hai mujhe tera saath dard se juda hai to, duniya ka har dard maangata hoon mein

आज उसकी जुबां...

आज उसकी जुबां..

aaj usakee jubaan me dard tha, pyaar se usake sir ko choomana chaahata tha . par chaah kar bhee kuchh kar na saka, usaka dard mitaane ke lie.

अब आँखे थकती...


अब आँखे थकती..

 ab aankhe thakatee nahee hai meree , tere aane ka itanjaar karate-karate .itanjaar kee had hamane har janam tak maanee hai


घड़ी तेरे....


हर घड़ी तेरे....

har ghadee tere aane ka itanjaar kiya karate hai too nahee hai par teree yaado se pyaar kiya karate hai .
mujhe soya samajh kar kahee laut na jae too , isalie   sote hue bhee aankho ko khula rakhate hai.

मैं जानता हुँ...

मैं जानता हुँ...

mein jaanata hoon too mujhase khapha thee , to rahatee kuchh vakt . par yoon  bina bataane chhod kar to na jaatee , jab jaroorat thee teree us vakt .

मेरी रूहं में...

मेरी रूहं में...

meree rooh me vo samaaye hai is tarah , chaadan me samaayee hai chaandanee jis tarah. mere saath hai jidagee me vo is tarah , needan me hote hai sapane jis tarah.

अपनों का दर्द शायरी 2022 Apno ka dard shayari in hindi


मै रहूँ न रहूँ..

मै रहूँ न रहूँ मेरी यादो का साया तुझे तेरे साथ दिखाई देगा। हो सकता है कुछ कहने के लिए में तेरे पास न रहूँ पर,तेरी जुबां से मेरे दिल का तुझे हर शब्द सुनाई देगा ।
मेरे होने का एहसास अपनी साँसो मे करना,
मेरा अक्स आइने से तुझे तेरी आँखो मे दिखाई देगा।

मुझसे  दूर नही..

मुझसे  दूर नही मेरे आसपास है तू ,
जी नही सकता बिन तेरे
एक पल भी मेरी साँस है तू ।
दिल धडकता है सीने में जो मेरे
उसकी धडकन है तू,
रहता हूँ, वो जमीं और आसमान है तू ।

अपने मर्ज की...

अपने मर्ज की दवा मेरे पास रहने दीजिए 
जीदंगी खमोश है तो क्या उसमे आवज रहने दीजिए ।
हम कब कह रहे है हमे अपनी सांसो मे उतारो 
पर अपने दिल मे हमे अकेला तो रहने दीजिए।

तुमसे मिलने की सोचते..

तुमसे मिलने की सोचते है, तो नींद उडा देती है आँखे ।
तुम्हे पाने की सोचते है , तो रूला देती है आँखे ।
ये जानने की सोचते है , की दोष आँखो मे है या यादों मे ये जानने से पहले सुला देती है आँखे

हम कहते है...

हम कहते है , की तुम्हे याद न। करते हम।
पर ये बहते हुये आँसू कहते है , झूठ बोलते हो तुम ।
खुद को तो समझा लेते है , पर दिल को कैसे समझाँए।
और आँखे तो सिर्फ दिल की सुनती है ।

चलने की कोशिश.

चलने की कोशिश की समंदर नजर आया।
जीने की चाह हुई तो मौत का मजंर नजर आया
वो कहते रहे विश्वास करो ऐसा नही है पर
हम क्या करे हमे हर बार वो ही नजर आया।

उसे भूल जाये...

उसे भूल जाए ये सोच कर भी डर लगता है।
खुद से ज्यादा उसे चाहने को दिल करता है ।
पहले तो थोडा मिल लेते थे वो ही बहुत था
पर अब सिर्फ अपना बनाने को दिल करता है ।

हर खुशी में...

हर खुशी मे हर गम में,तेरा साथ माँगता हूँ में
हर सुबह शाम अपने रब से,तुझे माँगता हूँ में।
तेरे बिना हर खुशी से इंकार है मुझे
तेरा साथ दर्द से जुडा है तो,दुनिया का हर दर्द माँगता हूँ में।।।

में तेरा आशिक..

मैं तेरा आशिक हूँ सिर्फ तुझसे प्यार करता हूँ ।
रात-दिन में तेरे लौट आने का इतंजार करता हूँ।
तेरी हर अदा पर तो पहले ही मै न्यौछावर हूँ।
अब तेरी एक मुस्कराहट पर भी सब कुर्बान करता हूँ।

दोस्तों आपने इस लेख में अपनों का दर्द शायरी (Apno ka dard Bhari shayri) पड़ी आशा करता हुँ लेख आपको पसंद आया होगा इसे शेयर जरूर।
  1. प्यार में दर्द भरी शायरी
  2. दर्द भरे मैसेज
  3. जय भीम शायरी
  4. सबसे दर्द भरी शायरी
  5. विश्वास में धोखा शायरी

0/Post a Comment/Comments

в