अपनों का दर्द शायरी 2022 Apno ka dard shayari in hindi
मै रहूँ न रहूँ..
मै रहूँ न रहूँ मेरी यादो का साया तुझे तेरे साथ दिखाई देगा। हो सकता है कुछ कहने के लिए में तेरे पास न रहूँ पर,तेरी जुबां से मेरे दिल का तुझे हर शब्द सुनाई देगा ।
मेरे होने का एहसास अपनी साँसो मे करना,
मेरा अक्स आइने से तुझे तेरी आँखो मे दिखाई देगा।
मुझसे दूर नही..
मुझसे दूर नही मेरे आसपास है तू ,
जी नही सकता बिन तेरे
एक पल भी मेरी साँस है तू ।
दिल धडकता है सीने में जो मेरे
उसकी धडकन है तू,
रहता हूँ, वो जमीं और आसमान है तू ।
अपने मर्ज की...
अपने मर्ज की दवा मेरे पास रहने दीजिए
जीदंगी खमोश है तो क्या उसमे आवज रहने दीजिए ।
हम कब कह रहे है हमे अपनी सांसो मे उतारो
पर अपने दिल मे हमे अकेला तो रहने दीजिए।
तुमसे मिलने की सोचते..
तुमसे मिलने की सोचते है, तो नींद उडा देती है आँखे ।
तुम्हे पाने की सोचते है , तो रूला देती है आँखे ।
ये जानने की सोचते है , की दोष आँखो मे है या यादों मे ये जानने से पहले सुला देती है आँखे ।
हम कहते है...
हम कहते है , की तुम्हे याद न। करते हम।
पर ये बहते हुये आँसू कहते है , झूठ बोलते हो तुम ।
खुद को तो समझा लेते है , पर दिल को कैसे समझाँए।
और आँखे तो सिर्फ दिल की सुनती है ।
चलने की कोशिश.
चलने की कोशिश की समंदर नजर आया।
जीने की चाह हुई तो मौत का मजंर नजर आया
वो कहते रहे विश्वास करो ऐसा नही है पर
हम क्या करे हमे हर बार वो ही नजर आया।
उसे भूल जाये...
उसे भूल जाए ये सोच कर भी डर लगता है।
खुद से ज्यादा उसे चाहने को दिल करता है ।
पहले तो थोडा मिल लेते थे वो ही बहुत था
पर अब सिर्फ अपना बनाने को दिल करता है ।
हर खुशी में...
हर खुशी मे हर गम में,तेरा साथ माँगता हूँ में
हर सुबह शाम अपने रब से,तुझे माँगता हूँ में।
तेरे बिना हर खुशी से इंकार है मुझे
तेरा साथ दर्द से जुडा है तो,दुनिया का हर दर्द माँगता हूँ में।।।
में तेरा आशिक..
मैं तेरा आशिक हूँ सिर्फ तुझसे प्यार करता हूँ ।
रात-दिन में तेरे लौट आने का इतंजार करता हूँ।
तेरी हर अदा पर तो पहले ही मै न्यौछावर हूँ।
अब तेरी एक मुस्कराहट पर भी सब कुर्बान करता हूँ।
दोस्तों आपने इस लेख में अपनों का दर्द शायरी (Apno ka dard Bhari shayri) पड़ी आशा करता हुँ लेख आपको पसंद आया होगा इसे शेयर जरूर।
एक टिप्पणी भेजें