माँ काली के टोटके हिंदी में Maa kali ke totke in hindi 

हैलो दोस्तों माँ काली के टोटके हिंदी में (Maa Kali Ke totke in hindi) आप सभी का बहुत- बहुत स्वागत है। दोस्तों इस लेख में माँ काली के टोटके हिंदी में बताए गए है।

जो सरल तथा किसी भी व्यक्ति द्वारा करने योग्य है। काली माँ के यह टोटके करने से आपको अवश्य ही लाभ होगा, तो करते है यह लेख शुरू माँ काली के टोटके:- 

माँ काली के टोटके

माँ काली के टोटके Maa kali ke totke 

माँ काली को सभी देवियों में सर्वाधिक उग्र शक्ति माना जाता है, इनके नाम के स्मरण मात्र से ही कई बिपत्तियाँ दूर हो जाती है

काली माँ के नाम के स्मरण मात्र से ही सारे दुखों कष्ट दूर हो जाते है। यदि किसी पर कोई तांत्रिक प्रयोग या टोने टोटके किए गए हो

तो वे भी माँ काली के आशीर्वाद से निशफल हो जाते हैं। यहाँ पर ऎसे ही कुछ माँ काली के टोटके बताये जा रहे है। इन माँ काली के टोटके से आप कई प्रकार की समस्याओं से मुक्त हो सकते है।

माँ काली के 108 नाम

बुरी आत्माओं और बुरे सपनों के लिए

अगर रात में आपको बुरे सपने आते है, या ऐसा महसूस होता है कि घर में किसी आत्मा का वाश है तो आप माँ काली का यह टोटका अवश्य करें।

आप रात में सोते समय सिरहाने एक लोटा जल लें और उस पर किसी बर्तन में देसी घी का एक दीपक तथा दो अगरबत्तियां जलाएँ

और काली माँ का नाम लेकर निश्चिंत सो जाएँ। काली माँ के इस टोटके से आपके घर में किसी भी प्रकार की ऊपरी बाधा, भूत-प्रेत या अन्य बुरी शक्तियाँ नहीं आ पाएंगी।

यह एक तरह से काली माँ की चौकी है।जो व्यक्ति की हर प्रकार से रक्षा करती है।

माँ काली की आरती 

विपत्तियों से पीछा छुड़ाना

मनुष्य के जीवन में बहुत बार अप्रत्याशित तथा अचानक कुछ ऐसी विपत्तियाँ समस्याएं आ जाती हैं, कि जिनका समाधान ही नहीं दिखाई देता।

और तो और कई बार ये समस्याएं इतना प्रचण्ड रूप ले लेती है, कि आदमी की जान जाने का भी डर रहता है।

ऐसे समय पर माँ काली का टोटका निम्न प्रकार करने से तुरंत ही राहत मिलती है।

अपने निकट के काली माँ के जाओ मंदिर (यदि काली मंदिर नहीं हो तो, घर में काली माँ की फोटो प्रतिमा स्थापित करें) में माँ को सुबह-शाम कर्पूर,

अगर तथा दो लौकी का भोग लगाकर अपने ऊपर अचानक आई मुसीबत को दूर करने की प्रार्थना करें, और निम्न मंत्र का कम से कम एक माला जाप अवश्य करें:

शरणागत, दीनार्त, परित्राण,परायणे
सर्वास्यार्ति, हरे, देवि, नारायणि नमोस्तुते।

सुखी और संपन्न जीवन के लिए

प्रत्येक मनुष्य चाहता है, कि उसका घर हमेशा खुशियों से भरा रहे। उसके घर में सुख - समृद्धि तथा धन धान्य से भंडार भरे रहें।

तो ऐसी स्थिति में आप माँ काली का यह सरल टोटका करके सुख - सम्पत्ति अर्जित कर सकते है।

आपको प्रत्येक शनिवार को नहाकर साफ सुथरे कपडे पहन कर काली माँ के मंदिर जाना है। तथा वहाँ घी का दिया जलाकर माँ काली की 108 परिक्रमा करना है।

तथा परिक्रमा करते समय माँ काली का स्तुति मन्त्र का जाप भी 108 बार करना है।

जिससे माँ काली आप पर अपनी कृपा बनायें रखेंगी। और आपका घर खुशियों से आबाद रहेगा।

माँ काली स्तुति मन्त्र। 

काली काली महाकाली कालिके परमेश्वरी ।
सर्वानन्दकरी देवी नारायणि नमोऽस्तुते ।।

धन लाभ के लिए

धन रुपया पैसा आज के समय में जिंदगी का आधार बन गया है। धन से ही मनुष्य प्रत्येक सुख का भोग कर सकता है।

इसलिए सभी मनुष्य धन संचय का उपाय करते रहते है। ऐसे में आप अगर माँ काली के इस टोटके को करते हो तो निश्चय ही धन लाभ होगा।

आपको शनिवार के दिन सुबह नहाकर पाँच काली मिर्च लेना है।

उनको मुठ्ठी में रखकर अपने ऊपर से सात बार निकलना है, उस वक्त आपको सात बार निम्न मन्त्र का जाप करना है:-

ॐ नमो काली, कंकाली, महाकाली मुख सुन्दर जिह्वा वाली।।
चार वीर भैरों चौरासी, चार बत्ती पूजूं पान ए मिठाई
अब बोलो काली की दुहाई।।

इसके बाद आपको पांचो काली मिर्च लेकर एक चौराहे पर जाना है, जहाँ चार काली मिर्च चारों रास्तों पर और एक अपने ऊपर से आसमान की तरफ फेक देना है।

तथा बिना पीछे देखे अपने घर आना है। आपको ऐसा सात शनिवार करना है। जिससे आपको अवश्य धन लाभ होगा।

दोस्तों आपने इस लेख में माँ काली के टोटके (Maa Kali ke totke) पड़े आशा करता हूँ, यह लेख आपको अच्छा लगा होगा।

इसे भी पढ़ें :-

  1. माँ लक्ष्मी के मन्त्र के फायदे
  2. शनि देव मंदिर मुरैना
  3. हनुमान का जन्म कैसे हुआ
  4. देवी सुलोचना का जन्म कैसे हुआ