15 अगस्त पर शायरी Shayri on 15 August in hindi

15 अगस्त पर शायरी Shayri on 15 August in hindi

हैलो दोस्तों नमस्कार आपका बहुत - बहुत स्वागत है इस लेख 15 अगस्त पर शायरी में। दोस्तों इस लेख के माध्यम से आप 15 अगस्त पर शायरी,

15 अगस्त की देशभक्ति शायरी, आजादी पर शायरी पड़ेंगे। तो आइये दोस्तों इस पावन पर्व पर अपने आप को भारतीय होने पर गौरवान्वित करने वाली 15 अगस्त पर शायरी पड़ते है:-
जय भीम शायरी

15 अगस्त पर शायरी

15 अगस्त पर शायरी 2021  Shayri on 15 August

दोस्तों इस लेख में आप 15 अगस्त पर शायरी पड़ेंगे।. कियोकि यह 15 अगस्त का दिन सभी भारतियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण और खुशहाली का दिन है।

आज दिन ही हमारा भारत देश अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त हुआ था। सभी भारतीयों ने 15 अगस्त की आजादी वाली सुबह में आँखे खोली थी। 

किन्तु यह आजादी हमें सरलता से प्राप्त नहीं हुई। इसके लिए कई बहिनों ने अपने भाई खो दिए कई सुहागिने विधवा हो गई तथा कई बच्चें अनाथ हो गए। 

यह आजादी हमारे वीर सपूतों की कुर्बानी का परिणाम है। ऐसे वीर सपूतों की कुर्बानी हम कभी नहीं भूल सकते। और उनको शत - शत नमन करते है। वन्दे मातरम 

झूंठ कहते है....

झूठ कहते हैं कहने वाले,

आजादी चरखे से आई है।

भारत के वीर सपूतों ने जब,

अपने सीने में बेखौफ गोलियां खाई,

तब कहीं जा के हम ने यह आज़ादी पाई है

Those who tell lies,

Freedom has come from the spinning wheel.

When the brave sons of India

Fearlessly ate bullets in his chest,

Then go somewhere we have got this freedom

आजादी का तिरंगा...

आजादी का तिरंगा आसमान में,

यूं फहराया न होता.

अगर भारत माता के वीर सपूतों ने,

लहू अपना पानी की तरह बहाया न होता।

The tricolor of freedom in the sky,

It would not have flown like this.

If the brave sons of Mother India did,

The blood would not have shed like its own water.

15 अगस्त पर...

15 अगस्त पर तिरंगा फहराने वालों,

भूल न जाना एक बात तुम।

इस के संघर्ष की कहानियां,

इतिहास के पन्नों में,

कहीं न हो जाए गुम।

Those who hoist the tricolor on 15th August,

Don't forget one thing.

The stories of this struggle,

in the pages of history,

Don't get lost anywhere.

इश्क और क्रांति....

इश्क और क्रांति का अंजाम एक ही है यहां।

किसी के इश्क में फना होने से बेहतर,

भारत माता के चरणों में बलिदान होना है।

The end of love and revolution is the same here.

Better than falling in love with someone

Sacrifice is to be made at the feet of Mother India.

झूल गए फांसी....

झूल गए फांसी पर, 

कुछ ने सीने में गोलियां खाई।

कुर्बान हुए इस माटी पर लाखों,

तब जा कर हमने ये आजादी पाई।

Swung on the gallows,

Some took bullets in the chest.

Millions were sacrificed on this soil,

Then we got this freedom.

कुछ तो नशा....

कुछ तो नशा है इस तिरंगे की आन में

तभी तो हर नवजवान तैयार रहता है.

मर मिटने को इस तिरंगे की शान में

सदा फहराएगा तिंरगा आजादी के आसमान में।

There is some intoxication in the pride of this tricolor

That's when every young man is ready.

To die in the glory of this tricolor

The tricolor will always be hoisted in the sky of freedom.

मर कर भी वो...

मर कर भी वो अमर हुए,

आजादी की खातिर शान से।

भूल न जाना यारों उन को

जो क्रांति की ज्वाला जगा गए

हिंदुस्तान के हर दिलों में नवजवान के।

He became immortal even after dying.

For the sake of freedom.

don't forget them guys

who ignited the flames of revolution

Of the young man in every heart of India.

आजादी का सूरज...

आजादी का सूरज कभी ढलने नही देंगे,

वीर शहीदों की कुर्बानीयां भूलने नहीं देगे।

मर मिटेंगे इस आज़ादी पर मगर,

भारत माता की धरती पर।

दोबारा जकिया वाला बाग बनने नही देंगे।

The sun of freedom will never let go,

Will not let the sacrifices of the brave martyrs be forgotten.

Will die on this freedom but,

On the land of Mother India.

Will not allow a garden of Zakia to be built again.

मैं हिंदुस्तान हूं...

मैं हिंदुस्तान हूं मैं न हिंदू हू ना मुसलमान हूं,

बसता हूं सब के दिलों में में एक बराबर।

आजाद किया सब ने मिल कर मुझे

सदियों से रहा गुलाम आज मैं आजाद हिंदुस्तान हूं.

I am Hindustan I am neither Hindu nor Muslim

I live equal in everyone's heart.

liberated me all together

A slave for centuries, today I am a free India.

बड़ी मुश्किल से...

बड़ी मुश्किल से मिली आज़ादी हमे,

अब इसे खोने नही खोने देंगे।

कट जाए चाहे सर हमारे,

भारत मां का सिर नही झुकने देंगे।

We got freedom with great difficulty,

Won't let you lose it now.

Whether it is cut off, sir,

India will not let mother's head bow down.

15 अगस्त पर शायरी

15 अगस्त की देशभक्ति शायरी Deshbhakti shayri on 15 August

दोस्तों यहाँ पर 15 अगस्त की देशभक्ति शायरी प्रस्तुत की गयी है। जिन्हे आप अपने मित्रो, रिश्तेदारों को व्हाट्सप्प, फेसबुक, ट्विटर आदि सोशल मीडिया के द्वारा भेज सकते है, और 15 अगस्त की खुशहाली का जश्न मना सकते है:- 

दिल में बसा....

दिल में बसा हिंदुस्तान है,

दे देंगे प्राणों की आहूति इस की खातिर।

हम भी तो वीर शिवाजी और भगत सिंह के वंशज

और भारत मां की संतान हैं.

There is Hindustan in the heart,

I will sacrifice my life for this.

We are also the descendants of Veer Shivaji and Bhagat Singh.

And India is the child of mother.

हम भारत मां....

हम भारत मां के वीर सपूत

हर दम इस की खातिर मर मिटने को तैयार हैं

बना रहे सर ऊंचा इस का

इस खातिर कुछ भी करने को तैयारी हैं

We are brave sons of Mother India

Are ready to die for this at all costs

making head high of this

ready to do anything for this

रानी लक्ष्मी बाई...

रानी लक्ष्मी बाई की तलवार की खनक

आज भी सुनाई देती है

जब भी देखता हूं लहराते हुए तिरंगे को शान से 

मुझे आजादी की हुंकार सुनाई देती हैं।

Ringing of the sword of Rani Laxmi Bai

still sounds today

Whenever I see the tricolor waving proudly

I can hear the cry of freedom.

भारत मां की रक्षा...

भारत मां की रक्षा करने का जुनून है

बस जाए लहू में जो ये वो इश्क है

कट जाते हैं सिर भी इस की खातिर

किसी हसीना के हुस्न का उबाल नही जो

समय आने पर बदल जाए

India has a passion to protect mother

Just go in the blood, this is the love

Heads are also cut off for the sake of this

There is no boil in the beauty of a beau

change when the time comes

झुक जाता है....

झुक जाता है सम्मान में इन के ये सर 

आजादी की खातिर हुए जो कुर्बान हैं

कहते हैं जो मिली हमें आजादी चरखे से

यारों कोई जा के समझाओ उन्हें वो कितने नादान हैं।

This head bows down in respect

Those who are sacrificed for the sake of freedom

It is said that we got freedom from the spinning wheel

Guys, please go and explain to them how innocent they are.

देश की खातिर...

देश की खातिर मर मिटने का मौका 

हर किसी को मिलता नही

आजादी का सूरज बिना कुर्बानी दिए निकलता नहीं

Chance to die for the sake of the country

not everyone gets

The sun of freedom does not come out without sacrificing

देख देख वो भगत....

देख देख वो भगत सिंग आया 

खौफ था ऐसा अंग्रेजो के सीने में

देश की खातिर काम न आए

तो क्या खाक मजा है जीने में

Seeing that Bhagat Singh came

There was fear in the chest of the British

do not work for the country

so what's the fun in living

सत्य और अहिंसा....

सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया तूने

बिना किसी खड्ग और तलवार अंग्रेजो को भगाया तूने

भूले थे जो राह आजादी की

आजादी की मंजिल तक बापू पहुंचाया तुने।

You taught the lesson of truth and non-violence

You drove the British away without any knife and sword

Forgot the road to freedom

You took Bapu to the destination of freedom.

ऐ वतन मेरे वतन....

ऐ वतन मेरे वतन आजाद रहे तू

देनी पड़े कुर्बानी मुझे प्राणों की

बस सदा आजाद रहे तू

O my country, stay free in my country

I had to sacrifice my life

just always be free

15 अगस्त पर शायरी

आजादी पर शायरी Shayri on freedom

दोस्तों यहाँ पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी पर शायरी प्रस्तुत की गयी है। आजादी पर शायरी आप अपने मित्रो रिश्तेदारों को व्हाट्सअप, फेसबुक, तथा अन्य सोशल मीडिया द्वारा भेज कर 15 अगस्त की खुशी और जश्न मना सकते है।.

ये जीना भी कोई....

ये जीना भी कोई जीना है 

देश की खातिर काम न आऊं

अगर होना पड़े कुर्बान मुझे तिरंगे की तेरी शान में 

मैं खुद को यहां सब से खुशनसीब पाऊ

This life is also a living

don't work for the country

If I have to sacrifice my tricolor in your pride

I find myself the luckiest here

मिलती नही आजादी....

मिलती नही आजादी मांगने से 

इसे जितना पड़ता है

इस आज़ादी को पाने की खातिर 

प्राण हथेली पर लिए दुश्मनों से लड़ना पड़ता है

Do not get freedom by asking for freedom

as much as it takes

for this freedom

Have to fight with enemies with life in the palm

तिरंगे झंडे की शान...

तिरंगे झंडे की शान निराली है

लिपट कर आते हैं जो सरहद से इस तिरंगे में

इस देश की खातिर

उन की मां से पूछ की वो कितनी नसीबों वाली हैं

The pride of the tricolor flag is unique

Those who come wrapped in this tricolor from the border

for the sake of this country

Ask her mother how lucky she is

मर मिटे जो वतन...

मर मिटे जो वतन की खातिर 

अमर हर शहीद होगा

रहेगा जब तक भारत तब तक

तेरी कुरबानी का मुरीद होगा

those who die for the sake of the country

immortal every martyr

India will be there till then

Will be a fan of your sacrifice

भारत मां की सेवा...

भारत मां की सेवा सिर्फ सरहद पर जा कर नही होती

झुक जाएं सर जब एक फौजी के सम्मान में

वो किसी सम्मान से कम नहीं होती

The service of Mother India is not done only by going to the border.

bow down sir when in honor of a soldier

she deserves no respect

बदल जाते हैं...

बदल जाते हैं अहसास सारे रिश्ते भी बदलते देखे है

नही बदलता तो सिर्फ देश की सेवा का जज्बा

नवजवानों के खून में बसता है

Feelings change, have seen all relationships change too

If it does not change, then only the passion of serving the country

lives in the blood of the young

देनी पड़े जान....

देनी पड़े जान तो ये जान भी देंगे 

मगर ये तिरंगा न झुकने देंगे

सर कटा देंगे खुद के 

मगर हिंदुस्तान को न झुकने देंगे

If you have to give life, then you will give this life too.

But this tricolor will not bow down

will cut my own head

But will not let India bow down

लिख रहा हूं अंजाम...

लिख रहा हूं अंजाम कल उस का आगाज़ होगा

मेरे लहू के हर करते से लिखा इंकलाब होगा

मैं रहूं या ना रहूं इतना यकीन है मुझे

वतन पर मत मिटने वालों का सैलाब होगा

I am writing that tomorrow will be the beginning of that

Every action of my blood will have written revolution

Whether I live or not, I am so sure

There will be an influx of people who do not perish on their homeland.

हिंदुस्तान हमारे दिल....

हिंदुस्तान हमारे दिल में है ये हमारी शान है

हम सब इस के वासी ये हमारी जान है

रहते हैं सभी यहां मिल जुल कर यहां

तभी तो कहते हैं मेरा भारत महान है

Hindustan is in our heart, it is our pride

We all live in this, this is our life

all live here together here

That's why they say my India is great

बड़ी मुद्दातो के बाद....

बड़ी मुद्दातो के बाद मिली हैं आज़ादी 

हम इसे खोने न देगे मिटा देंगे दुश्मनों को 

भारत मां की धरती से

इस देश की सरहद पर अब कोई दुश्मन घुसने न देंगे

Got freedom after big issues

We will not allow it to be lost, we will destroy the enemies

from the land of mother India

Now no enemy will allow to enter the border of this country.

आजादी जो मिली...

आजादी जो मिली है हमें 

हम इसे खोने न देगे

जब जब  उठेगी दुश्मन की नजर भारत मां की तरफ

हम वो आंख फोड़ देंगे

the freedom we got

we won't let it go

Whenever the eyes of the enemy will rise towards Mother India

we will blow that eye

दोस्तों आपने यहाँ पर 15 अगस्त पर शायरी हिंदी में 2021 पड़ी।. आशा करता हुँ, आपको यह लेख अच्छा लगा होगा। 

इसे भी पढ़े:-

  1. सच्ची दोस्ती शायरी
  2. विश्वास पर धोखा शायरी
  3. मजदूर दिवस पर शायरी

0/Post a Comment/Comments

в