मैग्नीशियम क्या है in hindi यौगिक कमी लक्षण what is magnesium compound deficiency symptoms

मैग्नीशियम क्या है, यौगिक कमी लक्षण what is magnesium in hindi

हैलो नमस्कार दोस्तों आपका बहुत - बहुत स्वागत है, इस लेख मैग्नीशियम क्या है in hindi इसके यौगिक, कमी, लक्षण उपचार में।

दोस्तों इस लेख में आप मैग्नीशियम क्या है? (What is magnesium)इससे सम्बंधित सभी तथ्यों को जान पायेंगे। दोस्तों यह लेख प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।

कियोकि इसमें मैग्नीशियम से जुड़े उन सभी तथ्यों को शामिल किया गया है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूंछे जाते है। तो आइये दोस्तों करते है यह लेख शुरू मैग्नीशियम क्या है इसके यौगिक कमी लक्षण उपचार:-

मैग्नीशियम क्या है, यौगिक कमी लक्षण


मैग्नीशियम क्या है what is magnesium in hindi 

मैग्निशियम एक रासायनिक क्षारीय मृदा धातु तत्व (alkaline earth metals) है, जिसे Mg के संकेत के द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।

मैग्नीशियम मेंडलीफ की आवर्त सारणी के दूसरे आवर्त S ब्लॉक का तत्व है, जिसका परमाणु क्रमांक (Atomic number) 12 परमाणु भार (Atomic mass) 24.30 और ऑक्सीकरण संख्या (oxidation number) +2 होती है।

मैग्नीशियम ब्रह्मांड में पाया जाने वाला नवा तत्व (Element) है यह मानव तथा अन्य जीव धारियों के शरीर में विभिन्न प्रकार की क्रियाओं तथा हड्डियों के निर्माण में सहायता प्रदान करता है।

लगभग 40 से 50 % मैग्निशियम मनुष्य की अस्थियो मैं उपस्थित होता है जबकि अन्य भाग विभिन्न प्रकार की जैविक क्रियाओं में सहायता प्रदान करता है।

मैग्नीशियम प्रकृति में सल्फेट के रूप में विभिन्न प्रकार के झरनों में मैग्नीशियम क्लोराइड (Magnesium chloride) के रूप में समुद्री जल में पाया जाता है।

किंतु मैग्नीशियम का प्रमुख रूप से निष्कर्षण मैग्नीशियम के अयस्क (Ore) कोर्नालाइट (Kcl.Mgcl2.6H2O) से किया जाता है।


मैग्नीशियम के भौतिक गुण Physical properties of magnesium

मैग्नीशियम उजली सफ़ेद दिखाई देने वाली चांदी के समान धातु होती है। मैग्नीशियम धातु को आसानी से तार के समान कर सकते है, कियोकि यह मुलायम, नम्य और तन्य धातु होती है।

मैग्नीशियम धातु का गलनांक (Melting point) 650°C तथा क्वथनांक (Boiling point) 110°C तथा आपेक्षिक घनत्व (Relative density) 1.75 होता है।


मैग्नीशियम के रासायनिक गुण Chemical properties of magnesium

मैग्नीशियम विभिन्न तत्वों तथा रासायनो से क्रिया करता है। यह तनु नाइट्रिक अम्ल (HNO3) से क्रिया करता है और मैग्नीशियम नाइट्रेट और अमोनियम नाइट्रेट का निर्माण कर देता है।

अगर मैग्नीशियम की क्रिया अम्ल से करें तो हाइड्रोजन (H2) गैस उत्पन्न होती है, परन्तु मैग्नीशियम क्षारों से कोई क्रिया नहीं करता।

मैग्नीशियम की क्रिया नाइट्रोजन से होती है तो मैग्नीशियम नाइट्राइड बनता है। मैग्नीशियम ग्रिग्नार्ड अभिकर्मक (Grignard's Reagent) का निर्माण

शुष्क ईथर की उपस्थिति में एथाइल आयोडाइड या ब्रोमाइड से क्रिया करता है और मैग्नीशियम आयोडाइड या ब्रोमाइड (Bromide) बनाता है।


मैग्नीशियम के यौगिक Compounds of magnesium

इसी प्रकार की यौगिक होती हैं जिनमें से कुछ प्रमुख यौगिक निम्न प्रकार से है:-  

  • मैग्नीशियम ऑक्साइड Magnesium oxide

मैग्नीशियम ऑक्साइड को मैग्नीशिया (Magnesia) भी कहा जाता है, जो हल्के सफेद रंग का चुने जैसा पदार्थ होता है।

इसका रासायनिक सूत्र MgO होता है। मैग्नीशियम ऑक्साइड जल में बहुत कम घुलनशील होता है,  जबकि इसका उपयोग प्रतिदीप्तिशील प्रकाश उत्पन्न करने में किया जाता है।

मैग्निशियम ऑक्साइड का गलनाँक उच्च (High Melting Point) होता है। इसलिए इसका उपयोग भट्टीयों में अस्तर लगाने के काम आता है।

  • मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड Magnesium hydroxide

मैग्निशियम हाइड्रोक्साइड का अन्य नाम मिल्क ऑफ मैग्नीशिया (Milk of Magnesia) होता है, जो श्वेत रंग का पदार्थ होता है। इसका रासायनिक सूत्र Mg(OH)2 है।

मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड जल में कम मात्रा में घुलनशील होता है, जबकि इसका उपयोग शीरे से शक्कर के निष्कर्षण में तथा पेट की अम्लता दूर करने की दवाइयों के निर्माण में किया जाता है।

  • मैग्नीशियम सल्फेट Magnesium sulfate

मैग्नीशियम सल्फेट रंगहीन रवेदार ठोस पदार्थ होता है, जो सल्फेट (इपसोमाइट) के रूप मे गर्म में झरनों में पाया जाता है। मैग्नीशियम सल्फेट (Magnesium Sulfate) का रासायनिक सूत्र MgSO4 होता है।

मैग्नीशियम सल्फेट का उपयोग कपास उद्योग, साबुन उद्योग, आदि में किया जाता है। इसका उपयोग सल्फ्यूरिक अम्ल (H2SO4) के निर्माण में उत्प्रेरक (Catalyst) के रूप में भी होता है।

  • मैग्नीशियम कार्बोनेट Magnesium carbonate

मैग्निशियम कार्बोनेट डोलोमाइट या मैग्नेसाइड के रूप में प्रकृति में पाया जाने वाला एक पदार्थ है, जो सफेद ठोस और जल में घुलनशील होता है। इसका रासायनिक सूत्र MgCO3 होता है।

मैग्नीशियम कार्बोनेट का उपयोग छपाई की स्याही, दंत मंजन,चेहरे पर लगाने वाले पाउडर आदि के निर्माण में किया जाता है। मैग्नीशियम कार्बोनेट का उपयोग अमृता दूर करने के काम में भी आता है।

  • मैग्नीशियम एल्वा Magnesium alva

मैग्नीशियम एलवा एक एंटासिड होता है। इसका रासायनिक सूत्र [Mg(OH)2MgCO3.3H2O] है। जिसका उपयोग पेट की अम्लता दूर करने की दवाइयों के निर्माण में किया जाता है।


मैग्नीशियम की कमी के कारण Causes of magnesium deficiency

मैग्नीशियम की कमी के कारण कई प्रकार के हैं, जिसमें सबसे प्रमुख कारण शरीर में मैग्नीशियम की कमी भोजन (Food) में अपर्याप्त मात्रा में मैग्नीशियम की उपस्थिति होता है।

मैग्निशियम युक्त भोजन का कम मात्रा में सेवन करना मैग्नीशियम की कमी का कारण है। पानी (Water) में मैग्नीशियम की कमी होना भी शरीर में मैग्नीशियम की कमी का कारण है।

संतुलित भोजन ना करना, शराब, गांजा, अफीम कई मादक पदार्थों का सेवन, पेट के रोग किडनी तथा लिवर (kidney and liver) में दोष आदि मैग्नीशियम की कमी के कारण माने जाते है।


मैग्नीशियम की कमी के लक्षण Symptoms of magnesium deficiency

अगर शरीर में मैग्नीशियम की कमी होती है, तो शरीर कई गंभीर रोगों से ग्रसित होने लगता है। शरीर में मैग्नीशियम की कमी होने पर निम्न लक्षण दिखाई देते है:-

मैग्नीशियम की कमी होने पर हार्ट एरिथमिया Arrhythmia ( दिल की लय असामान्य होना ) तथा हाइपरग्लाइसीमिया Hyperglycemia (ब्लड शुगर अनियमित हो जाना) जैसी समस्या उत्पन्न होने लगती है। व्यक्ति काम करते समय जल्दी थक जाता है,

अनिद्रा, बैचेनी, सिरदर्द जैसे लक्षण दिखाई देते है। शारीरक और मानसिक थकान कार्य में मन नहीं लगना, उल्टी, दस्त, चक्कर, शरीर में ऐंठन, त्वचा शुष्क होना, बाल झड़ना जैसे अन्य कई मैग्नीशियम की कमी के लक्षण है।


मैग्नीशियम की कमी के लिए दवा तथा उपाय Medicines and remedies for magnesium deficiency

मैग्नीशियम की कमी पूरी करने के लिए कई प्रकार के उपाय है, जिनमें घरेलु और डॉक्टरी उपाय शामिल है।

घरेलु उपाय में आप मैग्नीशियम की कमी पूरी करने के लिए मैग्नीशियम से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन कर सकते है।

हरी सब्जियाँ, साबुत अनाज, पालक, बादाम, सोयाबीन, केला, मछली, यीस्ट, आदि का सेवन कर मैग्नीशियम की कमी को पूरा कर सकते है।

किन्तु मैग्नीशियम की कमी अधिक है और शरीर में मैग्नीशियम की कमी से घातक लक्षण उत्पन्न हो रहे है, तो आपको योग्य डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।

तथा उनके परामर्श पर विभिन्न मैग्नीशियम सप्लीमेंट Magnesium supplement और अंग्रेजी, आयुर्वेदिक, तथा ऐलोपैथिक दवाओं का सेवन कर मैग्नीशियम की कमी पूरी कर

शरीर को श्वस्थ्य रख सकते है। मैग्नीशियम की कमी को पूरा करने के लिए कई टेबलेट जेल पाउडर तथा इंजेक्शन है किन्तु इनका प्रयोग डॉक्टर की सलाह पर ही किया जाना चाहिए।


मैग्निशियम के फायदे Benefits of magnesium

अच्छे स्वास्थ्य के लिए मैग्नीशियम बहुत ही जरूरी रासायनिक तत्व है, क्योंकि यह हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के साथ ही विभिन्न प्रकार की चयापचय क्रिया में मदद करता है।

मैग्नीशियम हमारे शरीर में रक्त परिसंचरण तथा ब्लड प्रेशर (Blood circulation and blood pressure) में अपना योगदान देता है और ब्लड प्रेशर को कम करता है।

मैग्नीशियम हमारे शरीर में विटामिन डी और कैल्शियम को बनाए रखता है तथा हमारे शरीर की हड्डियों को सुरक्षा और मजबूती प्रदान करता है।

मैग्नीशियम विभिन्न प्रकार की दिल की समस्याएँ (Heart Problems) लिवर तथा किडनी के अन्य विकारों में सहायता प्रदान करता है।

अनिद्रा, बेचैनी,उल्टी,दस्त शारीरिक तथा मानसिक थकान को दूर करने का कार्य मैग्नीशियम ही करता है।

मैग्नीशियम के द्वारा ही हृदय लिवर किडनी आदि की कोशिकाओं को मजबूती और सुरक्षा प्रदान होती है।

पौधों में जो हरी पत्तियाँ क्लोरोफिल के कारण होती हैं उनमें मैग्नीशियम मुख्य रूप से उपस्थित होता है।मैग्निशियम डायबिटीज रोगियों के

रुधिर में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करने का कार्य करता है वही महिलाओं में मासिक धर्म की समस्याओं को भी सुलझाता है। 

दोस्तों इस लेख में आपने मैग्नीशियम क्या है (What is Magnesium) मैग्नीशियम की कमी के लक्षण कमी के कारण मैग्नीशियम की दवा तथा मैग्नीशियम के यौगिकों के बारे में पढ़ा। आशा करता हूँ, आपको यह लेख अच्छा लगा होगा।

  • FAQ for Magnesium

Q.1. मैग्नीशियम धातु है या अधातु?

Ans. मैग्नीशियम एक धातु तत्व है, जो मेंडलीफ की आवर्त सारणी में S ब्लॉक् के दूसरे समूह में आता है।


Q.2. मैग्नीशियम का अयस्क क्या है?

Ans. मैग्नीशियम के कई अयस्क है, डोलोमाइट, मैग्नेसाइट, कीसेराइट किन्तु सबसे प्रमुख अयस्क कार्नेलाइट है।


Q.3. मैग्नीशियम का परमाणु क्रमांक क्या है?

Ans. मैग्नीशियम का परमाणु क्रमांक 12 होता है।

  • इसे भी पढ़े:-

  1. सोडियम क्या है इसका वर्णन
  2. साइनोबैक्टीरिया क्या है इसके लक्षण
  3. विषाणु क्या है खोज प्रकार और रोग
  4. थोरियम क्या है यौगिक गुण तथा उपयोग
  5. मैंगनीज क्या है योगिक गुण तथा उपयोग
  6. यूरेनियम क्या है यौगिक गुण तथा उपयोग







0/Post a Comment/Comments

в