विद्या सम्बल योजना पर निबंध Essay on vidhya sambal yojna
हैलो दोस्तों नमस्कार आपका बहुत-बहुत स्वागत है इस लेख विद्या संबल योजना पर निबंध (Essay on vidhya sambal yojna) में।
दोस्तों इस लेख के माध्यम से आज आप विद्या संबल योजना के बारे में ठीक प्रकार से जान पाएंगे, कि विद्या संबल योजना क्या है? यह किस प्रकार कार्य करती है? तो आइए दोस्तों करते हैं शुरू और पढ़ते हैं, यह लेख विद्या संबल योजना पर निबंध:-
- इसे भी पढ़े:- मानव अधिकार दिवस पर निबंध
विद्या संबल योजना क्या है What is vidya Sambal Yojana
राजस्थान सरकार द्वारा बजट सत्र 2021-22 आने के बाद विद्या संबल योजना लाई गयी, जिसका मुख्य उद्देश्य राजस्थान सरकार के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूल कॉलेज में शिक्षकों की पूर्ति करना है।
राजस्थान सरकार विद्या संबल योजना के द्वारा सरकारी स्कूल कॉलेज में गेस्ट फैकल्टी के रूप में पात्र उम्मीदवारों को चयनित कर के शिक्षा मैं गुणवत्ता लाने का प्रयास कर रही है।
राजस्थान के अलावा देश के ऐसे कई राज्य है, जहाँ पर शिक्षकों की कमी हमेशा ही बनी रहती है, जिसके कारण स्कूल और कॉलेजस में अध्ययन कर रहे छात्र तथा छात्राओं के पाठ्यक्रम भी नहीं हो पाते हैं और उन्हें शिक्षण में विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसीलिए राजस्थान सरकार के द्वारा विद्या संबल योजना लाई गई,
जिसके अंतर्गत राजस्थान सरकार के प्राथमिक, माध्यमिक, हायर सेकेंडरी विद्यालय के साथ ही कॉलेजों में गेस्ट फैकल्टी के रूप में पात्र उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा और शिक्षा के स्तर में शिक्षा में हो रही समस्याओं को दूर करने की कोशिश की जाएगी।
विद्या संबल योजना का उद्देश्य Aim of vidya Sambal Yojana
राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विद्या संबल योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के विभिन्न सरकारी स्कूल कॉलेजस में शिक्षकों की हो रही कमी को विद्या संबल योजना के अंतर्गत पूरी करना है, ताकि राज्य की शिक्षा स्तर को बेहतर बनाया जा सके।
राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही विद्या संबल योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्राथमिक माध्यमिक हाई सेकेंडरी और कॉलेज में होने वाली शिक्षकों की कमी को पूरी करना है,
इसके लिए विद्या संबल योजना के तहत राज्य में पात्र उम्मीदवारों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में चयनित किया जाएगा, जिससे स्कूल और कॉलेज में शिक्षकों की कमी पूरी होगी और शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे।
विद्या संबल योजना राजस्थान के लिए पात्रता Eligibility for Vidhya Sambal Yojana Rajasthan
राजस्थान विद्या संबल योजना राजस्थान सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्राथमिक माध्यमिक हाई सेकेंडरी और कॉलेज में होने वाले शिक्षकों की कमी को पूरा करना है, जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के शिक्षकों के पद देखने को मिलेंगे और
उनके अनुसार पात्रता होना आवश्यक है, राजस्थान विद्या संबल योजना के अंतर्गत सभी प्रकार के स्कूल कॉलेज में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाएगा इसलिए वर्ग1 वर्ग2 और वर्ग3 के साथ ही लाइब्रेरियन प्रयोगशाला सहायक फिजिकल फीचर्स आदि
के पद भी होंगे और जिनकी योग्यता पात्रता राजस्थान सरकार के अंतर्गत होने वाली सरकारी भर्ती की पात्रता के अनुसार ही होगी। जैसे कि प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 के लिए ग्रेजुएशन के साथ डीएलएड, जबकि वर्ग 2 शिक्षक के लिए B.Ed के साथ ही
ग्रेजुएशन होना चाहिए, जबकि वर्ग1 के शिक्षक के लिए विशिष्ट विषय के साथ स्नातकोत्तर के साथ B.Ed या एम एड की डिग्री, जबकि प्रोफ़ेसर के लिए पीएचडी और प्रोयोगशाला सहायक के लिए अच्छा 12वीं विज्ञान विषय के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
विद्या संबल योजना राजस्थान आयु सीमा Vidya Sambal Yojana Rajasthan Age Limit
विद्या संबल योजना के तहत की जाने वाली शिक्षक भर्ती अर्थात गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदक की आयु 65 वर्ष की होनी चाहिए अर्थात एक सेवानिवृत्त शिक्षक 65 वर्ष तक ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा निजी आवेदक संबंधित विषय की पात्रता के अनुसार आवेदन करने के लिए पूरी तरह से आमंत्रित हैं।
विद्या संबल योजना राजस्थान 2022 गेस्ट फैकल्टी भर्ती Vidya Sambal Yojana Rajasthan 2022 Guest Faculty Recruitment
विद्या संबल योजना राजस्थान के द्वारा वर्ष 2022 नवंबर माह में गेस्ट फैकल्टी के रूप में राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्कूल और कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाएगा। इसके अंतर्गत नवंबर माह में लगभग 93000 गेस्ट फैकेल्टी के पदों पर योग्य उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा।
राजस्थान की विद्या संबल योजना के अंतर्गत समय-समय पर राजस्थान में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए शिक्षा संबल योजना के अंतर्गत गेस्ट फैकल्टी की भर्तियां जारी की जाती रहेंगी, जिस प्रकार से 20 अक्टूबर को राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा लगभग 93000 गेस्ट फैकल्टी के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।
इस भर्ती प्रक्रिया में 2 नवंबर को उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए, जिसकी अंतिम तिथि 4 नवंबर थी 5 नवंबर को आवेदन करने वाले आवेदनकर्ताओं की लिस्ट जारी होगी और 7 नवंबर को उनकी मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। 9 नवंबर को इस प्रकरण पर आपत्तियाँ मांगी जाएंगी, जबकि 10 नवंबर को फाइनल मेरिट लिस्ट जारी करके 12 नवंबर को नियुक्ति पत्र बांट दिए जाएंगे।
विद्या संबल योजना गेस्ट फैकल्टी में आवेदन कैसे करें How to Apply for Vidya Sambal Yojna Guest Faculty
राजस्थान सरकार में विद्या संबल योजना के अंतर्गत की जा रही गेस्ट फैकल्टी की भर्ती के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। यहाँ से आवेदक आवेदन पत्र को डाउनलोड करके इसमें पूछी गई समस्त जानकारियों को भरके और आवश्यक डॉक्यूमेंट को अटैच करके संबंधित विद्यालय में जाकर फॉर्म को स्वयं सबमिट कर सकता है, जिसकी अंतिम तिथि 4 नवंबर है।
राजस्थान विद्या संबल योजना के अंतर्गत मानदेय Honorarium under Rajasthan Vidya Sambal Yojana
राजस्थान सरकार के द्वारा शिक्षा सम्बल योजना के अंतर्गत गेस्ट फैकेल्टी की भर्ती सरकारी स्कूल और कॉलेज में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए समय-समय पर की जाती रहेगी, जिसमें निम्न प्रकार से मानदेय पद के अनुसार प्राप्त होगा:-
पहली कक्षा से आठवीं कक्षा के अध्यापक को प्रतिघंटा के हिसाब से ₹300 मानदेय किया जाएगा जो अधिकतम 1 महीने में ₹21000 होगा।
नौवीं कक्षा और दसवीं कक्षा के अध्यापक को प्रति घंटा के हिसाब से मानदेय ₹350 तथा अधिकतम 1 महीने में ₹25000 प्रदान किया जाएगा।
कक्षा 11वीं और 12वीं के अध्यापक प्रतिघंटा के हिसाब से मानदेय ₹400 और अधिकतम 1 महीने में ₹30000 रुपए की प्राप्ति होगी।
शारीरिक शिक्षा अनुदेशक और प्रयोगशाला शिक्षा अनुदेशक को भी ₹300 प्रति घंटा के हिसाब से मानदेय दिया जाएगा और 1 महीने में लगभग ₹21000 का मानदेय का भुगतान होगा।
उपसंहार Conclusion
राजस्थान सरकार द्वारा आरंभ की गई विद्या संबल योजना राजस्थान सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल है, जिसका मुख्य उद्देश्य राजस्थान सरकार के अंतर्गत आने वाले स्कूल और कॉलेज में जहाँ शिक्षकों की कमी है, वहाँ शिक्षकों को उपलब्ध कराना है,
ताकि शिक्षा के स्तर को शिक्षा की गुणवत्ता को मजबूत किया जा सके। इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार समय-समय पर स्कूल और कॉलेज में होने वाले रिक्तियों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी करती रहेगी इसमें योग्य उम्मीदवार आवेदन करके लाभ ले सकते हैं।
दोस्तों आपने इस लेख में विद्या संबल योजना पर निबंध (Essay on vidhya sambal yojna) पढ़ा। आशा करता हुँ, आपको यह लेख पसंद आया होगा है।
- इसे भी पढ़े:-
0 टिप्पणियाँ