टॉप फाइव हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी इन इंडिया Top 5 health insurance policy in india
हैलो नमस्कार दोस्तों आपका बहुत - बहुत स्वागत है, इस लेख टॉप फाइव हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी इन इंडिया (Top 5 health insurance policy in india) में। दोस्तों इस लेख में आज हम टॉप फाइव हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में जानेंगे
जिनका लाभ प्रत्येक व्यक्ति को लेना चाहिए, कियोकि वर्तमान में मनुष्य का जीवन कई भयानक बीमारियों और दुर्घटनाओं से होकर गुजरता है, इसलिए व्यक्ति को हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी अवश्य लेना चाहिए जो जरूरत के वक्त आपको सहायता प्रदान करती है। तो आइये शुरू करते है, यह लेख टॉप फाइव हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी इन इंडिया:-
इसे भी पढ़े:- किसान क्रेडिट कार्ड योजना उत्तर प्रदेश
टॉप फाइव हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी इन इंडिया Top 5 health insurance policy in india
आजकल लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस यानी कि स्वास्थ्य बीमा करवाना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो गया है। ताकि किसी भी गंभीर परिस्थिति में, जैसे की गंभीर बीमारी या फिर किसी अन्य कारण से, अगर किसी व्यक्ति के जान को खतरा हो। तो उसे बचाया जा सके। इसलिए आजकल लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस करवाना बहुत ही जरूरी हो चुका है।
क्योंकि हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लोगों से कुछ प्रीमियम राशि लेकर उन्हें कई प्रकार के गंभीर स्थितियों में कवरेज प्रदान करती है, जिससे कि किसी के जीवन को बचाया जा सकता है। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के बारे में ही बताने वाले हैं। हम आपको आज भारत के ऐसे पांच इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में बताने वाले हैं, जो कि भारत में टॉप लेवल पर हैं।
आदित्य बिरला एक्टिव डायमंड प्लान Aditya Birla Active Diamond Plan
आदित्य बिरला एक्टिव डायमंड प्लान, आदित्य बिरला इंश्योरेंस कंपनी के तरफ से प्रदान की जाने वाली एक इंश्योरेंस कंपनी है, जो लोगों को कई गंभीर स्थितियों के लिए एक अच्छा कवरेज प्रदान करती है। साथ ही साथ अस्पताल के उपचार में होने वाले खर्चों पर कवरेज प्रदान करती है। यह भारत के सर्वश्रेष्ठ इंश्योरेंस पॉलिसी कंपनियों में से एक है।
यह वह उन उच्च राशि प्राप्त करने तथा व्यापक कवरेज प्राप्त करने वाले फैमिली के लिए मुख्य तौर पर पेश की गई है। जिससे कि गंभीर स्थितियों में पूरे परिवार को कवरेज प्रदान किया जाता है। आदित्य बिरला एक्टिव डायमंड प्लान की कंपनी सन 2015 में स्थापित हुई थी, और 2016 से इन्होंने अपना परिचालन प्रारंभ किया। यह कंपनी दावा करती है कि बीमा धारक चाहे किसी भी शहर में हो, वह चिकित्सीय रूप से सुरक्षित हैं।
क्योंकि आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस नेटवर्क अस्पताल लगभग पुरे देश में मौजूद है। इनके 100051 से भी ज्यादा hospital network मौजूद है। आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस डायमंड प्लान किसी व्यक्ति के यानी कि बीमा धारक के सभी स्वास्थ्य संबंधी क्रियाओं का देखभाल करती है, एवं उन्हें एक अच्छा कवरेज प्रदान करती है।
बजाज एलियांज हेल्थ गार्ड Bajaj Allianz Health Guard
जब बात आती है भारत के सर्वश्रेष्ठ एवं एक अच्छा कवरेज प्रदान करने वाली हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की। तो उसमें बजाज एलियांज हेल्थ गार्ड पॉलिसी का नाम जरूर आता है। बजाज alliance हेल्थ गार्ड एक ऐसी पॉलिसी है जिसमें कि, अगर बीमा धारक को किसी भी आपातकालीन स्थिति में अस्पताल में admit होना पड़ता है। तो उपचार में किए गए खर्चो के लिए यह कंपनी एक बेहतरीन कवरेज प्रदान करती है,
जिससे कि किसी व्यक्ति के जीवन को बचाया जा सकता है। यह पॉलिसी आपके और आपके पूरे परिवार के स्वास्थ्य संबंधी उपचार के लिए पेश किया गया है। बजाज alliance हेल्थ गार्ड पॉलिसी को व्यक्तिगत रुप से या फिर फैमिली के लिए खरीदा जा सकता है, एवं इसके 3 plan verient मौजूद है। पहला सिल्वर, दूसरा गोल्ड, एवं तीसरा प्लैटिनम।
आप अपने सुविधानुसार किसी भी पॉलिसी को खरीद सकते हैं। बजाज alliance हेल्थ गार्ड कंपनी का 7600 से भी अधिक कैशलेस अस्पतालों से जुड़ा network भारत में मौजूद है,
जोकि बीमा धारक को यह विश्वास दिलाता है कि, वह किसी भी शहर में हो वह चिकित्सक रूप से सुरक्षित है। इसलिए इसमें भारत के सर्वश्रेष्ठ हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में अपनी जगह बनाई है।
भारती axa हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी Bharti axa health insurance policy
भारतीय axa हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी भी भारत के सर्वश्रेष्ठ हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में से एक है। भारती axa हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ने अभी-अभी एक नई पॉलिसी लॉन्च की है, जिसका नाम है हेल्थ advantage पॉलिसी।
इस पॉलिसी की खास बात यह है कि इसमें बीमा धारक को इलाज से पहले तथा इलाज करवाने के बाद discharge होने तक के पूरे खर्चे पर कवरेज प्रदान किया जाता है। साथ ही साथ इसमें 91 दिन से लेकर 61 वर्ष तक के आयु वाले व्यक्ति को कवरेज प्रदान किया जाता है। इस इंश्योरेंस पॉलिसी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि, अगर इसमें कोई व्यक्ति एक ही साल में दो बार बीमार पड़ जाता है,
या फिर उसे किसी कारणवश अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है, तो उसमें भी यह कंपनी उसे 100% coverage प्रदान करती है,
जिससे कि उस व्यक्ति को अलग-अलग पॉलिसी लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती। यह policy कई वैल्यू ऐडेड सर्विस के साथ में आता है। इस कंपनी की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी 2 लाख रुपय से 3 करोड़ रुपय के सम insured प्लान के साथ में आती है। यह कंपनी 60 दिन के प्री hospitalization एवं 90 दिन के पोस्ट hospitalization मे बीमा धारा को कवरेज प्रदान करती है।
कोटक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी Kotak Health Insurance Policy
यह भी भारत के सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य बीमा policy प्रदान करने वाली कंपनियों में से एक है। इस कंपनी में आपको हेल्थ इंश्योरेंस के साथ साथ कार एवं बाइक insurance की भी सुविधा मिल जाती है,
जो कि काफी अच्छी बात है। यह कोटक महिंद्रा bank की सहायक कंपनी है, जिसने IRDAI से लाइसेंस प्राप्त करने के बाद 2015 में अपना परिचालन शुरू किया था। इस कंपनी को हमारे सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को देखकर पेश किया गया है।
यह कंपनी गैर जीवन बीमा की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है। जिसमें की बीमा धारक को स्वास्थ्य से संबंधित एक बेहतरीन coverage प्रदान किया जाता है। कोटक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में राशि को claim करने तथा इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदने दोनों ही प्रक्रियाओं को बहुत ही सरल रखा गया है।
ताकि बीमा धारक को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। इसमें बीमा धारक को स्वास्थ्य संबंधी कई प्रकार के बेहतरीन plan देखने को मिलते हैं, जिसके बारे में आप online search करके भी पता कर सकते हैं।
स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी पॉलिसी Star Health Insurance Policy
स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी भी भारत में स्थापित सर्वश्रेष्ठ हेल्थ इंश्योरेंस company में से एक है। इस company की शुरुआत सन 2006 में हुई थी, और यह एक 360 डिग्री सिस्टम पॉलिसी है,
जिसमें की बीमा धारक को उसके जीवन के स्वास्थ्य संबंधित हर स्थिति में कंपनी के द्वारा coverage प्रदान किया जाता है। स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी की 14000 से भी ज्यादा network hospitals मौजूद है। और इस कंपनी ने 16 करोड से भी ज्यादा व्यक्तियों का कवरेज किया है। इसलिए इसकी गिनती भारत के सर्वश्रेष्ठ इंश्योरेंस पॉलिसी कंपनी
के तौर पर की जाती है। इसमें बीमा धारक को कई प्रकार के कवरेज प्लान दिया जाते हैं। जैसे कि मेडिकल चेकअप, एवं गंभीर बीमारियों में चिकित्सीय सुरक्षा। यह कंपनी हर स्वास्थ्य समस्या हेतु कवरेज प्रदान करता है, चाहे वह कोविड-19 जैसी महामारी का ही insurance क्यों ना हो।
दोस्तों आपने यहाँ पर टॉप फाइव हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी इन इंडिया (Top 5 health insurance policy in india) के बारे में पढ़ा, आशा करता हुँ, आपको यह लेख अच्छा लगा होगा।
इसे भी पढ़े:-
- बेस्ट कार इंश्योंरेंस इफको टोकियो iffco tokio car insurance
- आईडीबीआई बैंक से मुद्रा लोन Mudra Loan From IDBI Bank
- कोटक महिंद्रा एजुकेशन लोन Education loan from kotak mahindra bank
- इलाहाबाद बैंक पर्सनल लोन Personal loan from Allahabad Bank
- आधार कार्ड से तुरंत ₹20000 का लोन Instent loan from Aadhar card
- तुरंत प्राप्त करें बड़ी loan Buddy loan information
एक टिप्पणी भेजें